CM गहलोत का बागियों पर चला जादू, कुरैशी का कांग्रेस को समर्थन

Friday, Nov 17, 2023-01:39 PM (IST)

CM गहलोत का बागियों पर चला जादू, कुरैशी का कांग्रेस को समर्थन 

जयपुर- विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अभी भी बागियों को मनाने का दौर जारी हैं । तो वहीं सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने इलाकों में तूफानी दौरे पर हैं ।  दौरे के दौरान प्रत्याशी ही पैदल ही लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं और अपने इलाके में विकास को लेकर वादे कर रहे हैं । इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीछे नहीं है । ऐसे में सीएम गहलोत अपनी पार्टी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । तो दूसरी ओर भाजपा भी अपने स्टार प्रचारकों के साथ पुरी तरह से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है । अबकी बार बीजेपी पार्टी भी सत्ता में आने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी । 

दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को हवा महल क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने आमजन से जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी के लिए वोट करने की अपील की । आपको बता दें कि हवामहल क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी के सामने बीजेपी के बालमुकंद आचार्य चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पप्पू कुरैशी ने भी 'आप' उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रखी है । ऐसे में सीएम गहलोत ने गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान अचानक पप्पू कुरैशी के ऑफिस पहुंचकर प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को चौंका दिया । आखिर मुलाकात के दौरान सीएम गहलोत की कड़ी समझाइश के बाद पप्पू कुरैशी मान गए । इसके बाद 'आप' प्रत्याशी पप्पू कुरैशी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया । इसको लेकर अब हवामहल विधानसभा क्षेत्र से बागी प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस के लिए खतरा टल चुका है । इस मौके पर मंत्री महेश जोशी, खादी बोर्ड के चेयरमैन और हवा महल से पूर्व में जीते ब्रिज किशोर शर्मा, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के अल्प संख्यक मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान और शहर कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

बता दें कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने पप्पू कुरैशी पर अपनी पार्टी को जीत दिलाने को लेकर भरोसा जताया था । लेकिन सीएम अशोक गहलोत की समझाइश के बाद पप्पू कुरैशी ने फिर से कांग्रेस को समर्थन देते हुए अब चुनावी मैदान से हट चुके हैं । वहीं सीएम गहलोत ने भाजपा के संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हमारी योजनाओं में ही लीपा पोती करके अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जो हम योजनाएं दे चुके हैं या हमने जो घोषणा की है वही उनके संकल्प पत्र में दिखाई दे रहीं हैं।  लगता है उन्होनें बिना होमवर्क घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गहलोत ने उनके सामाजिक सुरक्षा एजेंडे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बड़ी उम्र के लोगों के लिए उनके परिवार के पालन पोषण के लिए सरकार को सामाजिक सुरक्षा का पैसा मिलना चाहिए। मोदी सरकार को इसके लिए कानून लाना चाहिए वैसे ही जैसे डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी फूड सिक्योरिटी कानून लाए थे।  

सीएम गहलोत के इस दौरे के बाद हवा महल से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी ने राहत की सांस ली है । ऐसे में आरआर तिवाड़ी पूरे जोश के साथ अपने चुनावी  प्रचार में जुट गए हैं । और सरकार की शानदार योजनाओं को गिनाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News