सीएम अशोक गहलोत ने  बिजली दरों में सब्सिडी की घोषणा की. जिसके बाद 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा

6/1/2023 5:45:01 PM

सीएम अशोक गहलोत ने  बिजली दरों में सब्सिडी की घोषणा की. जिसके बाद 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पहले की तरह कोई बिल नहीं देना होगा. लेकिन प्रदेशवासियों को बिजली बिल में छूट लेने के लिए महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यानी जिसको भी इस सुविधा का लाभ चाहिए उसे शिविर में जाना होगा. ऐसा नहीं करने वालों को नई स्लैब का फायदा नहीं मिलेगा और बिजली बिल पुरानी स्लैब के आधार पर ही आएगा. गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने अपने आखिरी बजट में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी. जिसको लेकर अब सीएम ने इसे लागू करने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज औऱ तमाम अन्य शुल्क भी माफ होंगे. 

 

Afjal Khan

Advertising