27 साल बाद बीजेपी की वापसी, AAP को करारी शिकस्त

Saturday, Feb 08, 2025-05:31 PM (IST)

दिल्ली चुनाव नतीजे: 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, AAP को करारी शिकस्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह स्पष्ट हो गए हैं। 27 साल बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। आम आदमी पार्टी (AAP) को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, और उसके कई प्रमुख नेता अपनी सीटें बचाने में नाकाम रहे।

केजरीवाल और सिसोदिया की हार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पारंपरिक सीट नई दिल्ली से 3,000 से अधिक मतों के अंतर से चुनाव हार गए। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी झटका लगा, जब वह जंगपुरा सीट से मात्र 869 वोटों के मामूली अंतर से पराजित हो गए। आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की, लेकिन बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। आतिशी इस सीट को महज 1,000 से कुछ अधिक वोटों से बचाने में सफल रहीं।

कड़े मुकाबले वाली सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला। तीन सीटें ऐसी थीं, जहां जीत-हार का फैसला 500 से भी कम मतों के अंतर से हुआ।

1. महरौली - 482 वोटों से बीजेपी की जीत

आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने मौजूदा विधायक नरेश यादव का टिकट काट दिया, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के महेंद्र चौधरी और बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव के बीच कांटे की टक्कर हुई। गजेंद्र सिंह यादव को 48,022 वोट मिले, जबकि महेंद्र चौधरी को 46,426 वोट मिले। इस तरह, बीजेपी ने मात्र 482 वोटों से इस सीट पर जीत दर्ज की।

2. त्रिलोकपुरी - 392 वोटों का करीबी मुकाबला

पूर्वी दिल्ली की त्रिलोकपुरी सीट, जो अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, पर बीजेपी के रविकांत और आम आदमी पार्टी की अंजना पारचा के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। यहां रविकांत को 58,217 वोट मिले, जबकि अंजना पारचा 57,825 वोटों पर सिमट गईं। इस तरह, बीजेपी ने केवल 392 वोटों के मामूली अंतर से यह सीट जीत ली।

3. संगम विहार - सबसे कम अंतर से हार-जीत का फैसला

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे करीबी टक्कर संगम विहार सीट पर हुई। दक्षिण दिल्ली की इस सीट पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के तीन बार के विधायक दिनेश मोहनिया को हराकर बड़ी जीत हासिल की। यहां बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी और आप के दिनेश मोहनिया के बीच मुकाबला हुआ। चंदन कुमार चौधरी को 54,049 और दिनेश मोहनिया को 53,705 वोट मिले। इस तरह, बीजेपी ने इस सीट पर महज 344 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार कई चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले। बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में जोरदार वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया। वहीं, कई सीटों पर बेहद करीबी मुकाबले देखने को मिले, जो दर्शाते हैं कि दिल्ली की राजनीति में चुनावी गणित कितना पेचीदा हो गया है।


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News