बिहार SIR- अब तक 66.16% नामांकन प्रपत्र एकत्रित, 15 दिन अभी शेष
Friday, Jul 11, 2025-03:57 PM (IST)

बिहार में जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। राज्य में अब तक कुल 66.16% मतदाता नामांकन प्रपत्र एकत्रित किए जा चुके हैं, जबकि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने में अभी 15 दिन शेष हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, 24 जून 2025 को SIR प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से अब तक केवल 16 दिनों में यह प्रगति हासिल की गई है। आज शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के कुल 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 5.22 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने नामांकन प्रपत्र भर दिए हैं।
इस अभियान की सफलता के पीछे 77,895 बीएलओ, 20,603 नव-नियुक्त बीएलओ, 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक, और 1.56 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) की सक्रिय भागीदारी है, जिन्होंने मतदाताओं तक पहुँच बनाकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।
चुनाव आयोग द्वारा छपवाए गए 7.90 करोड़ प्रपत्रों में से लगभग 98% (7.71 करोड़) पहले ही मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं। यह वितरण SIR आदेश की तिथि 24 जून 2025 तक की मतदाता सूची के आधार पर किया गया है। यदि वर्तमान कार्य गति बनी रही, तो 25 जुलाई 2025 की अंतिम तिथि से पहले ही पूरा राज्य 100% नामांकन लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने आम मतदाताओं से अपील की है कि वे तय समय में अपना फॉर्म भरें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में योगदान दें।