कोटा में हुई दिलचस्प शादी जिसका साक्षी बना संभाग का सबसे बडा अस्पताल

2/14/2023 5:52:35 PM

कोटा शहर में ऐसी दिलचस्प शादी हुई जिसका साक्षी संभाग का सबसे बडा एमबीएस अस्पताल बना। सुनने में जरूर अजीब लगेगा लेकिन ये सच है। अस्पताल में भर्ती दूल्हन से शादी करने दूल्हा रामगंजमंडी से बारात लेकर पहुंचा और परिजनों की मौजूदगी में ये शादी दिलचस्प शादी बन गई। इसके पहले शादी की तैयारियां भी अस्पताल के काॅटेज वार्ड में हुई जहां पर पूरे काॅटेज वार्ड को सजाया गया और यहीं पर फेरो के अलावा वरमाला और अन्य रस्में निभाई गई। हालांकी शादी के दौरान ज्यादा लोगो को अनूमति नहीं मिली थी लेकिन परिवार के लोगो के बीच इस शादी को पूरे रिति रिवाज के साथ संपन्न करवाया गया। परिवार के लोगो ने बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र के भावपुरा निवासी पंकज राठौड़ की शादी रविवार को रावतभाटा निवासी मधु राठौर से होनी थी। ऐसे में दोनों घरों में खुशियों का माहौल था और सभी रस्में चल रही थीं। वहीं रविवार को दोनो शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले थे लेकिन फेरो से पहले दुल्हन मधु अपने घर में सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई। सीढ़ियों से गिरने दुल्हन के दोनों हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। सिर में भी चोटें आईं। जिसको कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार को डर था कि ये शादी अब पूरी हो पाएगी या नहीं ?  वहीं हादसे के बाद दूल्हे पंकज राठौड़ के पिता शिवलाल राठौड़ और मधु के भाई ने बातचीत की। पंकज ने अस्पताल में ही शादी करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों के विवाह की रस्में अस्पताल में ही करवाना तय किया गया।

Afjal Khan

Advertising