अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया

Monday, Jun 05, 2023-06:30 PM (IST)

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी का नाम पिछले काफी समय से मीडिया में उछल रहा है। दोनों की निजी जिंदगी मानो पिछले कुछ महीनों में सभी के लिए आम हो गई है। जहां एक तरह नवाजुद्दीन और आलिया के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है। वहीं दूसरी तरफ बीते दिन आलिया को एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया था, जिसने मीडिया में एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। सभी को यही जानना है कि आलिया के तस्वीरों में दिखाने वाला यह मिस्ट्री मैन आखिर कौन है? इस बात से पर्दा उठाते हुए आलिया ने खुलासा कर दिया है कि आखिर उनका और मिस्ट्री मैन का रिश्ता क्या हैआलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन में फिर से प्यार मिलने के संकेत दे दिए हैं। आलिया ने ईटाइम्स को बताया, 'हां, मैं आगे बढ़ चुकी हूं और मेरा यह रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं है। मेरी अपनी जिंदगी है, जिसे मुझे अपने बच्चों के साथ जीना है और मैं अपने बच्चों को कोई दिक्कत नहीं देना चाहती। लेकिन, यह एक सम्मानजनक रिश्ता है। कुछ ही समय की बात है। यह एक आदत है, अगर आप कुछ अच्छा भी करते हैं, तब भी लोग आपके बारे में बुरा ही कहेंगे।'अपने मिस्ट्री पार्टनर की तारीफ करते हुए आलिया कहती हैं, 'वह बहुत अच्छे इनसान हैं, एक सच्चे जेंटलमैन। मैं उनकी बुद्धिमत्ता से बहुत प्रभावित हुई। पैसा आपको खुश नहीं करता है, लेकिन व्यक्ति करता है। वह बहुत सभ्य हैं और मेरी काफी इज्जत करते हैं। वह भारत से नहीं है, वह इटली से हैं और हम दुबई में मिले थे। वह मेरी बहुत इज्जत करते हैं और मेरा बहुत ख्याल रखते हैं। हम लंबे समय से दोस्त थे लेकिन मुझे उन्हें जानने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा।' हालांकि, आलिया ने मिस्ट्री मैन के नाम का खुलासा नहीं किया है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News