स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 9वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा सीकर की ओर से वृक्षारोपण कर किया गया याद
Sunday, Jul 07, 2024-07:50 PM (IST)
सीकर, 7 जुलाई, 2024 । रविवार को श्री कल्याण गुरु नानक गुरुद्वारे में पंजाबी समाज के गौरव राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नेशनल मुख्य संरक्षक पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्य श्री सम्मानित श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि मनाई गई । उनकी याद में मां की छांव के तहत पोलो ग्राउंड स्थित गुरुद्वारे में सर्व समाज ने मिलकर पौधारोपण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम में पंजाबी समाज के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जी, त्रेहन दिलीप जी अरोड़ा, गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी सरदार बलविंदर सिंह, सीकर संभाग व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पारीक, संगठन सचिव गणेश सोनी, परविंदर कौर, कोमल चांदनी शर्मा, खुशबू सिमरन कौर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।