बेनीवाल ने नहीं जमा कराया बिजली का बिल ?
Thursday, Nov 14, 2024-04:19 PM (IST)
पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के बयान से शुरू हुई बहस: क्या नेताओं के लिए बिजली बिल नियमों में छूट?
नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के हालिया बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। आम उपभोक्ताओं के मामले में दो महीने या दस हजार रुपए से अधिक बकाया पर बिजली कनेक्शन काटने के नियम लागू होते हैं, तो नेताओं को यह छूट क्यों? क्या नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वास्तव में छह साल से बिजली का बिल नहीं भरा?
विद्युत निगम से बकाया वसूली नोटिस: नेताओं के नाम जुड़े
पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल पुत्र रामदेव बेनीवाल के नाम से है, जिसमें पेन से सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम जोड़ा गया है। नोटिस में खाता संख्या 1521-0249 पर 9,82,953 रुपए बकाया बताया गया है और 15 दिन में बिल न भरने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई थी। दूसरा नोटिस शंकरलाल पुत्र रामदेव चौधरी के नाम से है, जिसमें पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा गया है। इसमें 1,36,893 रुपए की बकाया राशि की जानकारी दी गई है।
विद्युत विभाग का पक्ष: बकाया वसूली प्रक्रिया और कनेक्शन का नामकरण
नागौर शहर में घरेलू कनेक्शनों पर एक लाख रुपए से अधिक बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
- AEN तरुण कुमार खत्री ने बताया कि प्रेमसुख बेनीवाल और शंकरलाल के नाम वाले बिजली बिलों का बकाया अब तक नहीं भरा गया है।
- खत्री के अनुसार, प्रेमसुख ने 2018 में और शंकरलाल ने मार्च 2023 में अंतिम आंशिक भुगतान किया था।
- 12 नवंबर 2024 तक बकाया जमा न होने पर पेनल्टी लगाए जाने की बात भी बताई गई है।
विद्युत विभाग की जानकारी: कनेक्शन नाम का नियम और वर्तमान स्थिति
अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि निगम का बिजली कनेक्शन प्रॉपर्टी के उपयोगकर्ता के नाम से जारी होता है।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल जिस घर में रहते हैं, उसका कनेक्शन प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से है।
- पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल के निवास का कनेक्शन शंकरलाल के नाम से जारी है।
सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया: आरोपों को बताया बेबुनियाद
हनुमान बेनीवाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से बिजली का बिल भरते हैं और उनके पास सभी दस्तावेज (NOC) उपलब्ध हैं।
उन्होंने पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा और उनके समर्थकों पर बेवजह आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके नाम से कोई बकाया है, तो उन्हें बताया जाए, वे खुद उसका भुगतान करेंगे।