ग्राम निमाना में उठा सफाई कर्मियों का वेतन मुद्दा!

Wednesday, Dec 24, 2025-02:53 PM (IST)

राजस्थान की भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में विकास रथ यात्रा निकाल रहे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को ग्राम निमाना में सफाई कर्मियों ने कम वेतन और बकाया भुगतान को लेकर अपनी परेशानी बताई।

“₹4000 में परिवार चलाना मुश्किल”

सफाई कर्मियों ने मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें पिछले दो माह से वेतन नहीं दिया गया है और वर्तमान में मात्र ₹4000 प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है, जो महंगाई के इस दौर में बेहद कम है। उन्होंने वेतन बढ़ाने और बकाया भुगतान की मांग की।

ग्राम विकास अधिकारी से मांगा जवाब

मंत्री मदन दिलावर ने मौके पर ही यात्रा में साथ चल रही ग्राम पंचायत पिपाखेड़ी की ग्राम विकास अधिकारी शोभा कुमारी को बुलाकर पूछा कि सफाई कर्मियों को इतना कम वेतन क्यों दिया जा रहा है। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मी प्रतिदिन केवल चार घंटे ही काम करते हैं, इसलिए उन्हें ₹4000 महीना भुगतान किया जाता है।

BSR रेट के अनुसार तय होगा वेतन

इस जवाब पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा बीएसआर (BSR) रेट पहले से तय किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अब सफाई कर्मियों से प्रतिदिन पूरे आठ घंटे काम लिया जाए और ₹297 प्रतिदिन के हिसाब से लगभग ₹10,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाए।

“पूरा काम होगा, तभी पूरा वेतन मिलेगा”

मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट कहा कि सफाई कर्मियों को पूरा ₹10,000 वेतन दिलाया जाएगा, लेकिन इसके लिए आठ घंटे काम करना अनिवार्य होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कर्मी आठ घंटे काम नहीं करेगा, उसकी जगह ऐसे लोगों को लगाया जाए जो पूरा समय काम करने को तैयार हों।

सफाई कर्मियों ने जताई सहमति

मंत्री के निर्देश के बाद सफाई कर्मियों ने प्रतिदिन आठ घंटे काम करने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि यदि पूरा वेतन मिलता है तो वे तय समय के अनुसार काम करने को तैयार हैं।

दो माह का बकाया जल्द मिलेगा

दो माह से वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार के खाते में भुगतान डाल दिया गया है और आगामी दो दिनों के भीतर सभी सफाई कर्मियों को उनका बकाया वेतन मिल जाएगा।


Content Editor

Payal Choudhary

सबसे ज्यादा पढ़े गए