लोकसभा अध्यक्ष रहे संसदीय क्षेत्र कोटा के दौरे पर
Wednesday, Mar 05, 2025-03:22 PM (IST)

कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दादाबाड़ी इलाके में कोटा नागरिक सहकारी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। कोटा पहुंचने पर कई पदाधिकारियों ने भी बिरला का स्वागत किया। अपने भाषण के दौरान बिरला ने कहा कि आज भारत नई टेक्नोलॉजी की दिशा में आगे बढ रहा है। बैंको से सरल ब्याज पर छोटे व्यापारियों को लोन मिल रहा है ताकि वो स्वंय के रोजगार में ओर इजाफा कर सके। बिरला ने कहा कि समाज के सभी वर्ग चाहे वो किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी हो हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बानने का काम सहकारिता आंदोलन से हुआ है और समाज में बडा परिवर्तन भी आया है। आज बेकिंग सिस्टम व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन गया है नई टेक्नोलाॅजि का इस्तेमाल आम इंसान कर रहा है। छोटे व्यापारियों, फुटपाथा पर काम करने वाले मजदूरांे को इसका बड़ा फायदा मिल रहा है। हर व्यक्ति बेकिंग सिस्टम से जुडने के बाद आत्मनिर्भर बन रहा है। बेकिंग सिस्टम को आम व्यक्ति के घर के दरवाजे तक पहुंचाया जा रहा है। आने वाले समय में छोटे व्यापारी के पास भी ट्रांस्जेक्शन करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होगें।