“वोट चोरी से लोकतंत्र पर खतरा – रंधावा का बीजेपी पर बड़ा हमला”
Tuesday, Aug 26, 2025-12:33 PM (IST)

“वोट चोरी से लोकतंत्र पर खतरा – रंधावा का बीजेपी पर बड़ा हमला”
जोधपुर । राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा जोधपुर पहुंचे । जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वोट चोरी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है । हर कोई अपना वोटर सूची निकालकर अपने वोट को देख रहा है । उन्होंने कहा कि एक ऐसी गवर्नमेंट आई है जो वोटो की चोरी करती है । यह पहली बार देखा है कि एक पार्टी वोटो की चोरी कर रही है । वहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक करोड़ से अधिक वोटो की चोरी हुई है । 65000 नाम बिहार में काट दिए गए हैं । यह लोकतन्त्र जो खत्म करने की कोशिश की जा रही है वह ठीक नहीं है । और बीजेपी तानाशाही लाना चाहती है । वह हम कभी भी नहीं होने देंगे । यह वोट चोरी देश के लिए खतरनाक साबित होगी । जैसे हमने UPA 2 में भाजपा को भी साथ रख कर चले थे । उसी तरीके से इनको भी विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहिए । वहीं पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक जाट उपराष्ट्रपति थे । इन बीजेपी वालों ने उन्हें कहां छुपा दिया । कोई पता नहीं है । साथी उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ को बाहर निकलना चाहिए और सच्चाई सामने लानी चाहिए क्यों बीच में इलेक्शन करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । वहीं कांग्रेस छोड़कर गए या जिनको काग्रेस से लोगों को निकला पुन: घर वापसी कराई जाएगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी गहलोत जी और कांग्रेस को समझेगा वह पुन कांग्रेस में जरूर आएंगे सिर्फ टिकट कट जाने से नाराज नहीं हो जाना चाहिए अगर हमने किसी को निकाला है और 6 साल बाद वापस ले लिया है तो कोई गलत नही हॆ उनको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे जो आया राम गया राम हॆ