पेडो की रक्षा के लिए एक दिन के जोधपुर बन्द का एलान

Thursday, Jan 16, 2025-05:41 PM (IST)

जोधपुर | अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हर जन आंदोलन का आह्वाहन किया है । इसके लिए उन्होंने राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर को एक दिवस के लिए बंद का ऐलान किया है । इसके लिए उन्होंने समर्थन हेतु आमजन और सर्व समाज से सहयोग की अपील की है । इसके साथ ही बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीयां ने कहा कि इसके बंद का समर्थन का सन्देश हमे जेल के अंदर से भी मिल है । लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे हमारे युवा अखिल भारतीय जीव रक्षा का अधिक और ब्रांड एंबेसेडर है  उनकी तरफ से भी हमें समर्थन मिला है। दअरसल पश्चिमी राजस्थान में पिछले कई समय से सोलर कंपनियों द्वारा लगातार प्लांट लगाने के एवज में पेड़ो की कटाई की जा रही लेकिन इसके एवज में वापिस पेड़ न तो लगाए जा रहे न ही इस दिशा में कोई कार्य किया जा रहा है। एक पेड काटने की कानून में प्लेंटी 100 रुपए है जो कि वर्ष 1956 से लागू है उस समय के हिसाब से आज उस समय के 100 रुपए आज के 3 लाख रुपए होते है लेकिन आज के समय भी 100 रुपए ही पेनल्टी है। पेड़ों की कटाई से लगातार प्राकृतिक आपदा देखने को मिल रही है हमारे जम्भेश्वर भगवान के 29 नियम दिया उसमें पर्यावरण संरक्षण नियम भी शामिल है पर्यावरण संरक्षण के लिए हमने राजा महाराजाओं के समय सर दिए लेकिन आज लोकतंत्र में हम सर भी नहीं दे पा रहे। आज 200 से 300 वर्ष पुराने वृक्षों काटा जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया ने कहा कि हम बंद के माध्यम से मांग करते है कि नियमों में बदलाव हो कानून में पर्यावरण की दिशा में परिवर्तन हो और सर्व समाज और आमजन से अपील है कि वे हमारा समर्थन दे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News