राजस्थान के सरकारी स्कूलों में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम की शुरुआत
Wednesday, Sep 24, 2025-05:00 PM (IST)

जोधपुर | राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थी अब कंप्यूटर साइंस विषय की पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा आज राजकीय अंध विद्यालय, आंगणवा, जोधपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने दृष्टिबाधित शिक्षकों और छात्रों से मिलकर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र विजय भानु ने मोबाइल ऐप के माध्यम से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई की तकनीक बताई और अंध विद्यालय में कंप्यूटर साइंस विषय शुरू करने का निवेदन किया।
शिक्षा मंत्री ने तुरंत चारों राजकीय अंध विद्यालयों में अगले शैक्षिक सत्र से कंप्यूटर साइंस शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, "दृष्टि बाधितों की सेवा करना ईश्वर के कार्य के समान है। हम सभी प्रयास करेंगे कि आपको अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।"
कार्यक्रम में मंत्री ने पीपल का पौधा लगाया और स्कूल में स्थापित सोलर पैनल का शुभारंभ भी किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ कैरम बोर्ड खेला, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अभिनंदन समारोह में प्रदेशभर के कई दृष्टिबाधित शिक्षक और अधिकारी मौजूद थे। बांसवाड़ा जिले से आए पंचायत प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नज़बल हुसैन पठान ने मंत्री को भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और मां त्रिपुरा सुंदरी का चित्र भेंट किया।
कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक जोधपुर संभाग ओम सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत सुथार, भाजपा जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस पहल से राजस्थान में दृष्टिबाधित छात्रों की शिक्षा और तकनीकी कौशल में वृद्धि की उम्मीद है।