महिला की फरियाद सुनते ही प्रधान ने बनवाया मकान का पट्टा, खुशी-खुशी लौटी महिला
Thursday, Oct 30, 2025-05:40 PM (IST)
झालावाड़ जिले के बोलिया बुजुर्ग गांव में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में एक महिला की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। मकान का पट्टा बनवाने के लिए दर-दर भटक रही महिला ने जैसे ही अपनी व्यथा ग्राम प्रधान सीता कुमारी भील के सामने रखी, तो तत्काल कार्रवाई शुरू हुई।
महिला ने बताया कि कई बार आवेदन करने के बावजूद उसका मकान पट्टा जारी नहीं हो सका था। प्रधान ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए ग्राम विकास अधिकारी मुकेश धाकड़ को मौके पर ही आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में महिला को उसका मकान का पट्टा सौंप दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार अजहर बेग, विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य फतेसिंह सोनगरा और सरपंच गिरिराज भील सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में अन्य लाभार्थियों को भी पट्टे और बटवारा प्रपत्र वितरित किए गए।
महिला ने प्रधान और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि अब उसे अपने घर का कानूनी अधिकार मिल गया है।
प्रधान सीता कुमारी भील ने कहा कि सेवा पखवाड़ा जनकल्याण और सुशासन की भावना को साकार करने का माध्यम है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे।
इसी दौरान ग्रामीणों ने चारागाह भूमि में श्रीकृष्ण कामधेनु गोशाला निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का आवेदन तहसीलदार अजहर बेग को सौंपा। उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ मौके पर ही लाभ भी दिलवाया।
तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों ग्रामीण शिविर में उमड़ पड़े। मौके पर शिविर प्रभारी चेतन शर्मा, नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह झाला, उपसरपंच गोविंद कंवर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कालू लाल सहित कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
