झालावाड़ में ट्रेडिंग-इनवेस्टमेंट फ्रॉड: 1.82 करोड़ की ठगी के आरोपी मोहित गोचर गिरफ्तार
Friday, Sep 26, 2025-08:01 PM (IST)

झालावाड़ | स्टेट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेंटर, चैन्नई की टीम ने झालावाड पुलिस के सहयोग से एक बड़ी सफलता हासिल की है। ट्रेडिंग-इनवेस्टमेंट फॉड के नाम पर 1 करोड़ 82 लाख 97 हजार 543 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी मोहित गोचर (33) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, चेक बुक्स, डेबिट कार्ड और विभिन्न लोगों के पहचान दस्तावेज बरामद किए। इस मामले में आरोप है कि मोहित गोचर ने साइबर अपराधियों के लिए एक एजेंट के रूप में काम करते हुए बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी में मदद की।
पुलिस कार्रवाई और जांच विवरण:
प्रकरण संख्या 93/2024, धारा 318(4), 111 बीएनएस एवं 66(C), 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज।
आरोपी के ICICI बैंक खाते में ठगी की बड़ी राशि मिली।
चैन्नई से एसडीपी आर. प्रियदर्शीनी के नेतृत्व में टीम और झालावाड पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
बरामद वस्तुओं में शामिल हैं: 1 मोबाइल फोन, 7 चेक बुक, 4 चेक, 2 बैंक पासबुक, 8 डेबिट कार्ड, 136 सिम कार्ड, 300 पेज के रिस्यूमे डिटेल्स, एक कंपनी की सील, QR कोड और शॉपिंग विद ड्रीम होम की डायरी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य पहचान पत्र एकत्र कर कई बैंक खाते खोले और अनजान व्यक्तियों के नाम पर मोबाइल कनेक्शन प्राप्त किए। इसके बाद इन्हें साइबर सिंडिकेट को ऑनलाइन घोटालों, धोखाधड़ी और अवैध धन हस्तांतरण के लिए उपलब्ध कराया गया।
आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर चैन्नई भेजा गया है, ताकि देश भर में संगठित साइबर धोखाधड़ी में उसकी संलिप्तता की विस्तृत जांच की जा सके।
आरोपी का विवरण:
नाम: मोहित गोचर
पिता का नाम: मांगी लाल गोचर
उम्र: 33 साल
पता: भोई मोहल्ला, वार्ड संख्या 01, झालावाड, थाना कोतवाली
पुलिस टीम:
चैन्नई साइबर क्राइम टीम: डीएसपी आर. प्रियदर्शीनी, एसआई जे.ई. गुनासेकरन, पी. शनमुगसुंदरम एनके 8778, सी. वेत्रिवेलमुरुगन पीसी 8840
झालावाड पुलिस टीम: एसपी मनोज सोनी, रवि सेन कानि. 1591, राजेश स्वामी कानि. 697, चन्द्रशेखर कानि. 310, रवि सिंह कानि. 1100, लोकेंद्र कानि. 1029, सुखराम कानि. 832, हेमराज कानि. 316, दुर्गाशंकर कानि. 1423, चालक नरेंद्र कानि. 54
इस संयुक्त अभियान से यह साबित होता है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ राज्य और केंद्र की पुलिस टीम मिलकर प्रभावी कार्रवाई कर रही है।