प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण

Saturday, Sep 20, 2025-02:13 PM (IST)

प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण
झालावाड़, 20 सितम्बर । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने झालावाड़ जिले के प्रवास के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतवार आयोजित किए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्री ने पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत जूनाखेड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का मौका निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों एवं आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने शिविरों में विभागवार लगाए गए काउन्टर का अवलोकन कर किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिर्पोट जांच कर संबंधित कार्मिकों को अधिक से अधिक लोगों को शिविरों के निर्धारित कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे राज्य में एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से जुडे कार्यों के निस्तारण के लिए ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा इन शिविरों के माध्यम से आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण कर उन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा ​है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, इसके लिए सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।  

इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा लाभार्थियों  को स्वामित्व योजना के तहत 11 पट्टे, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 4 आई एच एच एल आवेदन तथा एक सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति, 4 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित 3 सहमति से बँटवारों के विभाजन पत्र, निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण किट, आयुष्मान कार्ड, मंगला पशु बीमा योजना की पालिसी वितरित की गई । इस दौरान महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी मंत्री के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत नवजनित बच्चों को अन्नप्राशन तथा महिलाओं की गोदभराई करवाई गई । साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर घर कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। 

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापत, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भावना झाला, विकास अधिकारी महेश कुमार मीणा, तहसीलदार रतन लाल भील, स्थानीय प्रशासक इन्द्रा बाई, हरि पाटीदार सहित विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News