झालावाड़ में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़: 01 करोड़ 60 लाख की 790 ग्राम स्मैक बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
Saturday, Oct 04, 2025-09:11 PM (IST)

झालावाड़ जिले की पिड़ावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में 01 करोड़ 60 लाख रुपए कीमत वाले 790 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त कार भी जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पुलिस के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 03.10.2025 को बांसखेडी-ढाबलभोज मार्ग पर गश्त के दौरान एक सफेद रंग की कार (आरजे 17 सीबी 3208) को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रोका और तलाशी ली। तलाशी में कार से 790 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इसके अलावा आरोपियों से मादक पदार्थ खरीद के लिए रखे गए 10 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की है:
मोहम्मद अनीस उर्फ बंटी, शादाब खान, मोहम्मद मजहर, आरीश खान
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक आलोट, मध्यप्रदेश से खरीदी थी और इसे जयपुर भेजना था। पुलिस पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खपत कहां की जानी थी और तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
यह झालावाड़ जिले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत सातवीं बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने बताया कि इस सफलता से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में मदद मिलेगी।