झालावाड़: पिड़ावा और रायपुर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित, लाभार्थियों को पट्टा और शुद्धि वितरण
Thursday, Oct 09, 2025-08:09 PM (IST)

झालावाड़ | पिड़ावा उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने गुरुवार को जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सुवास में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में पहुंचकर विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उपखण्ड अधिकारी मीणा ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए और कहा कि सेवा पखवाड़ा जनकल्याण और सुशासन की भावना को साकार करने का माध्यम है। प्रशासनिक अधिकारी आमजन की सेवा के लिए तत्पर है और जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी व मौके पर उनका लाभ दिलाया।
सिरपोई ग्रामीण सेवा शिविर में तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़, सहायक अभियंता रमेश मेघवाल, प्रशासक तैयबा बी, प्रशासक प्रतिनिधि फारुख खान , ग्राम विकास अधिकारी कविता प्रजापत,कानुगो गोपाल गुप्ता,पटवारी शिवानी, पटवारी अरविंद मीणा समेत कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे, शिविर में उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा द्वारा लाभार्थियों को बटवारा -03, शुध्दि 14,पट्टा 11, नवनीकरण 7आदि का वितरण किए गए
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत रायपुर में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजित हुआ, विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम पालीवाल, सरपंच विष्णु राठौर, ग्राम विकास अधिकारी चंदशेखर शर्मा आदि के द्वारा सरस्वती माता के चित्र के सामने पूजा कर दीपप्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारभ्भ किया गया, शिविर में विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा,सहायक विकास अधिकारी घनश्याम पालीवाल सरपंच विष्णु राठौर ग्राम विकास अधिकारी चंदशेखर शर्मा आदि के द्वारालाभार्थियों को बटवारा , शुद्धि,पट्टा आदि का वितरण किए गए