ग्रामीण सेवा शिविरों में प्रधान सीता कुमारी भील का दौरा, बुजुर्गों और ग्रामीणों को मिली राहत

Friday, Sep 26, 2025-07:07 PM (IST)

झालावाड़: जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की प्रधान सीता कुमारी भील ने ग्राम पंचायत कनवाड़ी और चछलाव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधान ने शिविर में उपस्थित लोगों को 48 प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक और प्रेरित किया।

बुजुर्गों की फरियाद सुनी, वृद्धावस्था पेंशन में मिली राहत

शिविर में उपस्थित बुजुर्ग बलराम भील निवासी कनवाड़ी ने अपनी सामाजिक पेंशन संबंधी समस्या प्रधान को बताई। कई बार आवेदन करने के बाद भी उनकी वृद्धावस्था पेंशन शुरू नहीं हुई थी। प्रधान सीता कुमारी भील ने तुरंत समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए और सभी औपचारिकताएं पूरी कर वृद्धावस्था पेंशन जारी करवाई गई। बालाराम भील ने आभार व्यक्त करते हुए खुशी-खुशी घर लौटे।

शिविर की अन्य उपलब्धियां

मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण: कनवाड़ी निवासी राजेश कुमार मीणा को केवल 30 मिनट में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस प्रक्रिया में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी भगवती प्रसाद नागर और ग्राम विकास अधिकारी तेजकुमार गोचर ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में चरागाह भूमि (खसरा नंबर 222) को अतिक्रमण मुक्त कर गौशाला को सुपुर्द करने हेतु ज्ञापन दिया गया।

पट्टा वितरण: प्रधान सीता कुमारी भील के नेतृत्व में सरपंच रमेश भील, नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी चेतन शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी तेजकुमार गोचर आदि ने 25 पट्टों और प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया।

आयुर्वेदिक विभाग की पहल: आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. लीना गुप्ता ने ग्रामीणों को 12 औषधियों से युक्त काढ़ा पिलाया, जिसे सभी ने सराहा।

चछलाव ग्रामीण सेवा शिविर में उपस्थित अधिकारी और विभाग

प्रधान सीता कुमारी भील के साथ तहसीलदार अजहर बेग, विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा, प्रशासक गणेश बाई भील, जिला परिषद सदस्य भगवान सिंह नागर, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास, कनिष्ठ सहायक जाकिर भाई, पटवारी ब्रजेश पाटीदार, आयुर्वेदिक चिकित्सक और कनिष्ठ अभियंता सिचाई विभाग सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधान सीता कुमारी भील के नेतृत्व में आयोजित इस ग्रामीण सेवा शिविर ने पंचायत क्षेत्र के बुजुर्गों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई


 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News