शिक्षा एवं समाज सेवा के लिए ओमप्रकाश ढौंडियाल मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
Thursday, Aug 28, 2025-07:52 PM (IST)

नई दिल्ली। पौराणिक शांति पुरस्कार परिषद (L.P.A.C.) द्वारा डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित डायनेमिक एक्सीलैंस अवार्ड समारोह में सहयोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश ढौंडियाल को डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में 22 वर्षों की उपलब्धियों, समाज सेवा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शिक्षा कार्यों में योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रेल मंत्रालय में विशेष ड्यूटी अधिकारी बी.पी. चौधरी, भाजपा दिल्ली प्रदेश पश्चिम की उपाध्यक्ष राधिका सेठिया, नैफेड के राष्ट्रीय निदेशक अशोक ठाकुर, जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. नरिंदर हरजाई और पटेल लोक संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष भ्रामपाल नगर शामिल रहे।
एल.पी.ए.सी. का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को पहचान दिलाना और प्रोत्साहित करना है जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इस समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अपने प्रयासों से समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।