बेसहारों के लिए सहारा बनेगा रैन बसेरा, हीटर के मजे में बीतेंगी रातें
Thursday, Jan 08, 2026-03:07 PM (IST)
झालावाड़। अजय सिंह राठौड़ जिला कलक्टर, जिला झालावाड़ के निर्देश पर रैन बसेरा सुदृढ़ व्यवस्था के साथ शुम्भारम्भ संजय शर्मा विकास अधिकारी पंचायत समिति सुनेल के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें रैन बसैरा के अन्दर बिस्तर, तकिया, चद्दर एवं रजाई की व्यवस्था की गई थी। रैन बसैरा में शीतलहर से बचाव हेतु बेघर और बिघारी, कमजोर वर्ग के लोग, बुर्जुग व बच्चे विशेष जोखिम में हो उनके निवास हेतु व्यवस्था की गई है।
भीषण सर्दी के मौसम में बेसहारा, अनाथ, लोगों के लिए अब रैन बसेरा सहारा बनेगा. इसमें बेसहारा लोग अस्थाई रूप से बिना शुल्क ठहर सकेंगे. चौबीस घंटे कर्मचारी तैनात रहेगा.
ग्राम पंचायत सुनेल में बना रैन बसेरा हर किसी के लिए सहारा का माध्यम बन रहा है. इसमें एक कमरा पुरुष का तो दूसरा महिलाओं के लिए संचालित किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा शहर में घूम रहे बेसहारा लोगों को इकट्ठा करके इन लोगों को रेन बसेरा में ठहराया जा रहा है.
रैन बसैरा के शुम्भारम्भ में ग्राम विकास अधिकारी सुरेश जैन, सरपंच प्रतिनिधि कमल जयपुरी, उपसरपंच जितेन्द्र सिंह मण्डलोई, मण्डल अध्यक्ष कमलेश पाटीदार, पूर्व जनपद ईश्वरसिंह, वार्ड पंच श्याम गुर्जर, प्रभुलाल कोटवार, कनिष्ठ सहायक सोहन गांधी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बेघर लोगों को मिली छत ग्राम पंचायत सुनेल में बनाए गए रैन बसेरा बेसहारों के लिए एक अच्छा माध्यम बनकर सामने आया है. इसमें पुरुषों के लिए अलग और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के दृष्टिगत यहां गार्ड की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके. जहां इस रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को नाश्ते में गर्म दूध और ब्रेड मिलता है तो वही दोपहर और शाम को दिन के मुताबिक अलग-अलग व्यंजनों के साथ भोजन भी परोसा जाता है.
बेसहारों का सहारा बना रैन बसेरा जिला अस्पताल के इस रैन बसेरा में कुल 10 बेड बनाए गए हैं. संख्या अधिक होने पर और बेड की भी व्यवस्था है जो समयानुसार चालू कर दिया जाएगा. चुकी अभी फिलहाल में बेड़ों की कमी नहीं आ रही है. हर कमरे में पानी गर्म करने की भी व्यवस्था कर दी गई है. इसमें सामान रखने के लिए अलमारी और शौचालय का भी इंतजाम किया गया है. परिचय के रूप में केवल आधार कार्ड देकर इन सारी सुविधाओं का नि:शुल्क रूप से लाभ उठाया जा सकता है.
