जिला स्तरीय जनसुनवाई में 43 से अधिक प्रकरणों में की सुनवाई

Friday, Jun 20, 2025-02:25 PM (IST)

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 43 से अधिक प्रकरणों में की सुनवाई

झालावाड़, 20 जून ओमप्रकाश शर्मा । राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की भावना से संचालित त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत जिले में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित इस जनसुनवाई की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने की। जनसुनवाई के दौरान आमजन की ओर से भूमि विवाद, म्यूटेशन, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने, भूमि पर कब्जा हटवाने, पट्टा जारी करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए गए। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि परिवादियों को शीघ्र राहत मिल सके। इस दौरान कुल 43 प्रकरण प्राप्त हुए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभुदयाल मीणा, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित रहे।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए