झालावाड़: ग्रामीण सेवा शिविर में जमीन पर कब्जा छुड़ाने की गुहार, मंत्री मदन दिलावर ने दिए निर्देश
Friday, Oct 03, 2025-08:31 PM (IST)

झालावाड़। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। रामगंजमंडी तहसील क्षेत्र में आयोजित शिविरों में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर स्वयं मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही समाधान करवा रहे हैं।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत मदनपुरा एवं हथियाखेड़ी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत बुधखान निवासी सुल्तान नाथ पुत्र समुद्र नाथ ने मंत्री से गुहार लगाई कि उसकी 10 बीघा जमीन पर चोसला गांव निवासी कंवरलाल पिछले 15 वर्षों से कब्जा जमाए बैठा है। कई बार गुहार लगाने के बावजूद जमीन वापस नहीं मिली।
सुल्तान नाथ ने बताया कि जब दो साल पहले उसने अपनी जमीन पर सरसों बोई थी तो कब्जाधारी के भाई जमना लाल ने जबरन फसल काट ली। उसकी पत्नी कन्या बाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद ही पुलिस के आने पर आरोपित वहां से भागे।
ग्रामीण ने हाथ जोड़कर मंत्री से निवेदन किया कि उसकी जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर उसे वापस दिलवाई जाए। इस पर मंत्री मदन दिलावर ने उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी चारु को निर्देश दिए कि जमीन को कब्जा मुक्त करवा कर सुल्तान नाथ को सौंपी जाए।
विद्यालय के लिए 5 लाख की स्वीकृति
इसी शिविर में ग्राम पंचायत मदनपुरा के ग्रामीणों- बालचंद, भूपेंद्र, भगवान सिंह, कमलेश धाकड़, लक्ष्मी नारायण आदि ने मंत्री से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदनपुरा में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड लगाने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने अपने विधायक कोष से ₹5 लाख स्वीकृत किए।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
शिविर में उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, पंचायत समिति खराबाद प्रधान कलावती मेघवाल, उप प्रधान स्वाति मीणा, उपखंड अधिकारी चारु, खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, भाजपा चेचट मंडल अध्यक्ष हंस राज रायका, मंडल प्रतिनिधि गौरी शंकर महात्मा, सरपंच मदनपुरा सुनीता धाकड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।