चिकित्सा विभाग की झालरापाटन शहर में बडी कार्यवाही
Thursday, Apr 10, 2025-11:11 AM (IST)

झालावाड़ 10 अप्रेलओमप्रकाश शर्मा । शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गर्मी के मौसम को देखते हुए पेय पदार्थ की मांग बढ़ने के कारण जांच के दौरान मिलावट का संदेह होने पर 550 लीटर मैंगो फ्रेश जूस माझी ब्रांड नमूना लेकर सीज किया गया है। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया की गर्मी के मौसम को देखते हुए पेय पदार्थ की मांग बढ़ने के कारण खाद्य सुरक्षा दल द्वारा झालरापाटन में निरीक्षण के दौरान मैसेज लक्ष्या एंटरप्राइजेज सुभाष नगर से मैंगो फ्रेश जूस माझी ब्रांड का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नमूना लेकर शेष बचे हुए 550 लीटर को सीज कर खाद कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीएस गुर्जर द्वारा निरीक्षण के दौरान 500 एमएल एवं 200 एमएल की मूल पैक पेट बॉटल रखी हुई पाई गई जो जे बी प्रोडक्ट कोटा के नाम से निर्मित है। जिस पर खाद अनुज्ञा पत्र संख्या अंकित नहीं है एवं निर्माता का पूर्ण पता भी अंकित नहीं है। जिसमें मिलावट का संदेह होने पर नमूना लेकर खाद्य कारोबार करता की सुरक्षित अभी रक्षा में रखा गया है। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सीज किये गये जूस को खाद्य पदार्थ को निर्माता विक्रय नहीं कर सकेगा। साथ ही टीम द्वारा संपर्क पोर्टल शिकायत पर प्राप्त शिकायत के संदर्भ में मेहता बकरी अकलेरा से पनीर एवं महाकाल डेयरी से भैंस के दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया है। सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रयोगशाला कोटा में जहां सेतु भिजवाए जाएंगे। जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जूस, लस्सी, आइसक्रीम, ठंडे पेय पदार्थ एवं सड़े गले फलों के विक्रय पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिससे झालावाड़ की जनता को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ का सेवन किया जा सके।