सट्टा के विरुद्ध झालरापाटन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 खाईवाल गिरफ्तार

Wednesday, Jan 21, 2026-04:22 PM (IST)

झालरापाटन। जिले में अवैध सट्टा गतिविधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में झालरापाटन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सट्टा पर्चियां काटकर खाईवाली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पशुपतिनाथ मंदिर के पीछे स्थित क्षेत्र में दबिश देकर की, जहां लंबे समय से सट्टा संचालन की शिकायतें मिल रही थीं।

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत झालरापाटन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पशुपतिनाथ मंदिर के पीछे दबिश दी। मौके से सट्टा की पर्चियां काटते हुए तीन खाईवालों को रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिशंकर, चेतन और नरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा राशि के रूप में 6,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही सट्टा संचालन में उपयोग किए जा रहे उपकरण भी जब्त किए गए, जिनमें 3 केलकुलेटर, 10 मोबाइल फोन और सट्टे का पूरा हिसाब-किताब शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी संगठित रूप से सट्टा संचालन कर रहे थे और स्थानीय स्तर पर नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

 

इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को संगठित अपराध से संबंधित धारा 112 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी और आमजन में कानून के प्रति विश्वास मजबूत होगा।

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में सट्टा, जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध सट्टा या जुआ गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

 

झालरापाटन पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News