झालावाड़ में खानपुर से चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार
Saturday, Jan 03, 2026-07:04 PM (IST)
झालावाड़। झालावाड़ जिले के ग्राम कँवल्दा थाना खानपुर से 28 दिसंबर को चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को खानपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक सप्ताह के अंदर ही चोरी की घटना में लिप्त 3 बदमाशों को माईकला के जंगल से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से ट्रेक्टर महीन्द्रा 295 टर्बो को बरामद करने में सफलता अर्जित की है.
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 28.12.2025 को बनवारीलाल पुत्र परमानन्द जाति धाकड़ ग्राम कँवल्दा थाना खानपुर ने अपना ट्रेक्टर महिंद्रा 295 टर्बो मय ट्रोली के चोरी होने की रिपोर्ट पेश की गई.
भागचन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं गरिमा जिन्दल पुलिस उप अधीक्षक के निकटम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना खानपुर रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर करीबन 140 सीसीटीवी कैमरे खगाले एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की एवं तकनीकी सहायता से घटना के मुख्य 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपीगण में 1. मुकेश कुमार नायक पुत्र हिरालाल जाति नायक उम्र 37 साल निवासी लडानिया थाना खानपुर जिला झालावाड़ हाल टावर कोलोनी छबड़ा थाना छबड़ा जिला बारां (राज.) 02. महेन्द्र नायक पुत्र किशन गोपाल जाति नायक उम्र 38 साल निवासी बम्बोरी थाना अन्ता जिला बारां हाल लखावा थाना रानपुर जिला कोटा शहर 03. बनवारी लाल मीणा पुत्र मोहन लाल जाति मीणा उम्र 34 साल निवासी बोहत थाना मांगरोल जिला बारां हाल रेत्याचौकी थाना रानपुर जिला कोटा शहर जो पुलिस थाना मागरोल जिला बांरा का हिस्ट्री शीटर शामिल है.
इन सभी बदमाशों को 2 जनवरी को माईकला के जंगल से गिरफ्तार ट्रेक्टर महीन्द्रा को बरामद करने में सफलता अर्जित की है. अभी अनुसंधान किया जा रहा है।
