झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: संगठित अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, 01 महिला सहित 13 बदमाश गिरफ्तार

Tuesday, Sep 30, 2025-08:06 PM (IST)

झालावाड़ | झालावाड़ पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 13 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि यह गिरोह फाइनेंस पर लिए गए ट्रैक्टर/वाहनों को खुर्द-बुर्द कर चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने, हनीट्रैप और अन्य अपराधों के जरिए धन ऐंठने का काम करता था।

छापेमारी में पकड़ा गया गिरोह

करीब 20 पुलिस टीमों ने झालावाड़, झालरापाटन, सारोला और कोटा शहर में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान गैंग लीडर हेमराज सुमन (थाना सारोला का हिस्ट्रीशीटर, 21 आपराधिक मामले दर्ज) को उसकी कार में महिला और अन्य सदस्यों के साथ पकड़ा गया। तलाशी में कार की डिक्की से पुलिस वर्दी, जूते, लाठी-पाइप और महिला का टाइप शुदा बलात्कार का परिवाद बरामद हुआ।

गिरोह की करतूतें

पुलिस जांच में सामने आया कि हेमराज अपने गिरोह के साथ मिलकर –

फाइनेंस पर ट्रैक्टर लेकर उन्हें खुर्द-बुर्द करता और बीमा राशि उठाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करवाता।

महिलाओं को साथ रखकर हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से बड़ी राशि वसूलता।

पुलिस वर्दी और हथियार दिखाकर डराने-धमकाने का काम करता।

वाहनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बिक्री करता।

मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करता।

वाहनों पर बदल-बदलकर नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध धंधों में उपयोग करता।

बरामदगी

दादिया स्थित मकान की तलाशी में पुलिस ने कई बैंकों के पासबुक, चेकबुक, मूल वाहन दस्तावेज, संपत्ति के स्टाम्प-पत्र, इकरारनामे और 6 वाहनों की अलग-अलग नंबर प्लेटें जब्त कीं।

आगे की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चिरंजीलाल मीणा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन और हर्षराज सिंह खरेड़ा व प्रेम कुमार (पुलिस उप अधीक्षक) के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस थाना कोतवाली झालावाड़ में संगठित अपराध की धाराओं और बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News