झालावाड़ में प्रशासन ने श्रीनाथजी मंदिर की 28.14 बीघा जमीन से हटाया अब्दुल हफीज़ का अवैध कब्जा
Tuesday, Oct 07, 2025-08:56 PM (IST)

झालावाड़ | राजस्थान के झालावाड़ में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है, मुख्य आरोपी अब्दुल हफीज़ समेत कई शातिर अपराधियों ने लम्बे समय से श्रीनाथजी मंदिर (नाथद्वारा) की 28.14 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर रखा था। इस स्थान पर अपराधी ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन और उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चरण के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी की गई
झालावाड़ में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पीला पंजा चलाकर श्रीनाथजी मंदिर (नाथद्वारा) की 28.14 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह जमीन श्रीकृष्ण वाटिका, किता नंबर 33 के तहत पंजीकृत है। लंबे समय से इस पर अब्दुल हफीज़ और उसके सहयोगियों ने कब्जा कर रखा था और आलीशान मकान बना लिया था।उसे नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त कराया, इस सराहनीय कार्य की आमजन ने प्रशंसा की गई वही दूसरी और अपराधियों एवं अतिकर्मिंयो में भय पैदा हो गया
श्रीनाथजी मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर था कब्जा
मंदिर मंडल की ओर से मिले पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मंदिर ट्रस्ट की यह जमीन ग्राम झालावाड़ में स्थित है जिसे कुछ हार्डकोर अपराधियों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनाथजी मंदिर मंडल, नाथद्वारा की ग्राम झालावाड़ में स्थित यह खातेदारी भूमि लंबे समय से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी, मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत पत्र भेजा गया था. इसके बाद प्रशासन ने गंभीरता से मामले की जांच की और अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ये सभी आरोपी क्षेत्र में अपराध की गतिविधियों को अंजाम देते थे, आरोपियों के खिलाफ पहले से ही हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट, और एनडीपीएस एक्ट सहित कई संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
यह थे उपस्थित
उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चरण के नेतृत्व में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नरेंद्र मीणा, राजस्व अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे, कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, सीओ झालावाड़ हर्षराज खरेड़ा, सीओ साइबर मनोज सोनी, और सीओ ट्रैफिक सुरेश कुड़ी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार की हिंसा या विरोध नहीं हुआ, प्रशासन ने मौके पर बुलडोजर और जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त किया