श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर गौ पूजन: सरपंच ने की विशेष पूजा-अर्चना
Thursday, Oct 30, 2025-05:47 PM (IST)
झालावाड़। ग्राम पंचायत कोटड़ी द्वारा संचालित श्री कृष्ण गौशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व पर गौ माताओं की विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक हरिराम गोचर, गौशाला अध्यक्ष नंदराम गुर्जर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पूजन के दौरान गौ माताओं को फूल-मालाएं पहनाई गईं और उन्हें गुड़, चना व हरी घास का भोग लगाया गया। उपस्थित जनों ने गौ सेवा और संरक्षण का संकल्प लिया तथा गौ माता के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व पर चर्चा की।
प्रशासक हरिराम गोचर ने कहा कि “गौ माता हमारी संस्कृति, कृषि और पर्यावरण की आधारशिला हैं। उनकी सेवा राष्ट्र की समृद्धि का प्रतीक है।”
इस अवसर पर चिन्मय जैन शास्त्री, वाइस प्रिंसिपल संजय जैन, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश, एएनएम सुभीता पूनिया, अध्यापक सुनील विश्वकर्मा, उपसरपंच श्रवण सिंह सिसोदिया, वार्ड पंच प्रतिनिधि महेश सेन, समाजसेवी कृपाल सिंह जबलेन सहित श्री कृष्ण गौशाला टीम के सदस्य भोनीराम गुर्जर, जतीन पाटीदार, मंगल गुर्जर, निर्मल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, मनीष गुर्जर, जीतमल प्रजापत व गौमाता प्रेमी बालक मयूर गोचर मौजूद रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से गौ माता को दलिया खिलाकर आशीर्वाद लिया और गौ सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
