झालावाड़ में तस्कर महिला के अवैध कब्जे पर गरजा वन विभाग का बुलडोजर
Wednesday, Oct 08, 2025-01:27 PM (IST)

झालावाड़ में तस्कर महिला के अवैध कब्जे पर गरजा वन विभाग का बुलडोजर
राजस्थान के झालावाड़ जिले में बुधवार को वन विभाग के उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्कर महिला कमला बाई के वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया। इस हाई-वोल्टेज ऑपरेशन में झालावाड़, अकलेरा और मनोहरथाना रेंज की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र सीओ साइबर मनोज सोनी के नेतृत्व में घाटोली, भालता और असनावर थाने की पुलिस सहित करीब 50 जवानों की भारी फोर्स तैनात की गई थी।
कौन है कमला बाई?
कमला बाई पत्नी बीरम चंद तंवर, निवासी कंवरपुरा (हाल बंजारी मोहल्ला, घाटोली), का नाम कोई साधारण नहीं। वह पहले भी नशे के काले कारोबार में कई बार पकड़ी जा चुकी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर एक से बढ़कर एक संगीन केस दर्ज हैं।
1-एफआईआर 398/2021, थाना आमेर (जयपुर): 117 ग्राम स्मैक, ₹1.54 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद।
2-एफआईआर 544/2024, थाना रामनगरिया (जयपुर): 50 ग्राम स्मैक, कार RJ-CB-8853 जब्त।
3-एफआईआर 244/2025, थाना घाटोली: 311 ग्राम स्मैक, बाइक RJ17-ST-2503 जब्त।
4-एफआईआर 282/2025, थाना घाटोली: 5.29 ग्राम स्मैक बरामद।
नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण:-
वन विभाग ने बताया कि कमला बाई को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन जब उसने आदेशों को ठेंगा दिखाया, तो विभाग ने बुलडोज़र चलाकर वन भूमि को मुक्त करा लिया। इस दौरान अन्य कई अवैध कब्जों को भी हटाया गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि वन भूमि पर कब्जा कर कोई नहीं बच पाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो।