भवानीमंडी पुलिस की बड़ी सफलता: मौज-मस्ती और नशे के लिए करते थे ‘शौकिया चोरी’, 9 मोटरसाइकिल बरामद

Wednesday, Sep 17, 2025-05:18 PM (IST)

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि आरोपी सिर्फ मौज-मस्ती और नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करते थे। थाना भवानीमंडी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो शातिर चोर शंभु सिंह ओड और भरत ओड को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ रही वाहन चोरी और नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानों में विशेष टीम गठित की गई हैं। इसी कड़ी में वृताधिकारी प्रेमकुमार के निर्देशन और थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चोरी कर उन्हें बेच देते या इस्तेमाल कर छोड़ देते थे। चोरी से मिले पैसों को वे पार्टी, नशा और ऐशो-आराम में खर्च करते थे। यह ‘शौकिया चोरी’ आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गई थी। मेहनत से खरीदी गई गाड़ियां कुछ ही मिनटों में गायब हो जाती थीं और वाहन मालिक महीनों तक थानों व बीमा कंपनियों के चक्कर काटते रहते थे।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News