झालावाड़ में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला भव्य एकता मार्च, गूंजे देशभक्ति के नारे

Friday, Oct 31, 2025-06:35 PM (IST)

झालावाड़ । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती-वर्ष व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मिनी सचिवालय से गढ़ परिसर तक एक भव्य एकता मार्च निकाला गया, जिसने पूरे शहर में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। एकता मार्च को ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने मिनी सचिवालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । एकता मार्च में अधिकारियों, कर्मचारियों, राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्काउट, गाइड, शिक्षक-शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आमजन सहित करीब 2000 लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।

प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी व जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में “भारत माता की जय” एवं “सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहें” के नारों से शहर में देशभक्ति का माहौल बन गया। एकता मार्च मामा-भांजा, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा टेक, मंगलपुरा चौराहा होती हुई गढ़ परिसर स्थित स्काउट गाइड कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व माय भारत पोर्टल के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की दिलाई शपथ

एकता मार्च से पूर्व प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि

“यह वह अवसर है, जब हम स्वतंत्र भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य संकल्प, दूरदर्शिता और संगठन कौशल को स्मरण करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद बिखरी हुई रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को उसकी भौगोलिक और राष्ट्रीय एकता प्रदान की।”

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने भी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि —

राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि अखंड भारत की आत्मा को नमन करने का दिवस है। हमें सरदार पटेल जैसे महापुरूषों के व्यक्तित्व एवं मार्गदर्शन का अनुसरण करना चाहिए।”

एकता मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, उपवन संरक्षक सागर पंवार, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण, पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न राजकीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ, साथ ही बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।

कार्यक्रम ने न केवल सरदार पटेल के योगदानों को स्मरण कराया, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और नशा मुक्ति जैसे सशक्त संदेशों को भी जन-जन तक पहुंचाया- एक ऐसा दिवस जिसने झालावाड़ को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना से आलोकित कर दिया।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News