राजस्थान के व्यापारी की लखनऊ में संदिग्ध मौत, होटल के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला शव

Wednesday, Jan 22, 2025-04:48 PM (IST)

लखनऊ | राजस्थान के जालोर जिले के व्यापारी नीलेश भंडारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव लखनऊ के चिनहट स्थित होटल सैफरान के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। व्यापारी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन भी ठहरी हुई थीं, जो घटना के बाद वहां से फरार हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

पत्नी के नाम पर लिया था होटल का कमरा

चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक के अनुसार, व्यापारी नीलेश भंडारी ने होटल का कमरा अपनी पत्नी डिंपल भंडारी के आधार कार्ड पर बुक किया था। हालांकि, उनके साथ मध्य प्रदेश निवासी आकांक्षा जैन ठहरी हुई थीं। आकांक्षा ने ही होटल स्टाफ को मौत की सूचना दी और व्यापारी को अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद गर्लफ्रेंड हुई फरार

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम होटल पहुंची। इस दौरान आकांक्षा जैन अपना बैग और एक डायरी लेकर फरार हो गईं। पुलिस अब आकांक्षा का पता लगाने के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

नग्न अवस्था में मिला शव

नीलेश भंडारी का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। पुलिस को शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। शुरुआती जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

PunjabKesari

 

व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आए थे

जानकारी के अनुसार, नीलेश भंडारी व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आए थे। उन्होंने शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन के साथ चिनहट के कमता स्थित होटल सैफरान के कमरा नंबर 208 में चेक-इन किया। रविवार रात दोनों होटल के बाहर टहलने भी गए थे। लेकिन सोमवार को व्यापारी का शव होटल के बाथरूम में मिला, जिससे यह मामला संदिग्ध बन गया है।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने होटल मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ की है। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। पुलिस अब आकांक्षा जैन की तलाश कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News