जालोर में सुकड़ी नदी में बड़ा हादसा, छह लोग बहे; चार शव बरामद, दो की तलाश जारी

Wednesday, Aug 27, 2025-07:33 PM (IST)

जालोर जिले के सायला क्षेत्र की सुकड़ी नदी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव आसाना के छह लोग नदी में बह गए, जिनमें से चार के शव अब तक बाहर निकाले जा चुके हैं जबकि दो की तलाश जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। हर घर में शोक का माहौल है और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर कुछ ग्रामीण नदी किनारे गए थे। इसी दौरान अवैध बजरी खनन से बने गहरे गड्ढों में अचानक पैर फिसल जाने से लोग पानी में डूबने लगे। देखते ही देखते छह लोग नदी में समा गए। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन ने तुरंत SDRF की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया।

SDRF की टीम लगातार कल से ही रेस्क्यू अभियान चला रही है। अब तक जीतू सिंह, जगता राम, श्रवण कुमार और उमाराम के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। वहीं दो शव अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है। प्रशासन का कहना है कि नदी के बहाव और गहरे खड्डों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द बाकी शवों को भी ढूंढ निकाला जाए।

गांव आसाना में हादसे के बाद से ही मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि बजरी माफियाओं द्वारा लगातार अवैध खनन किया जा रहा है और प्रशासन इस पर आंख मूंदे बैठा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही ने छह लोगों की जान ले ली।

ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर समय रहते बजरी खनन पर रोक लगाई जाती और गहरे गड्ढों को पाटा जाता, तो आज यह दर्दनाक हादसा नहीं होता। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत अवैध बजरी खनन पर सख्त कार्रवाई करे और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News