जालोर पुलिस थाना सरवाना के हैड कांस्टेबल भंवरलाल को 50,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Saturday, Sep 06, 2025-04:46 PM (IST)

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी बाड़मेर ने कार्यवाही करते हुए जालोर पुलिस थाना सरवाना के हैड कांस्टेबल भंवरलाल (कांस्टेबल नं. 709) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रभार) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने जालोर में ट्रैप कार्रवाई की। शिकायत के अनुसार आरोपी ने परिवादी के वकील से यह राशि मांगते हुए एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा 2 से अधिक अन्य सह-आरोपितों को प्रकरण में शामिल न करने और मुकदमे में सहयोग का वादा किया था। 

एसीबी रैन्ज जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News