जालोर में 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली शीतलहर, दिन में धूप खिलने के बावजूद नहीं मिली राहत

Thursday, Jan 08, 2026-05:27 PM (IST)

जालोर। जालोर जिले में गुरुवार को भी सर्दी का असर पूरी तरह बना रहा। उत्तर दिशा से चल रही शीतल हवाओं और सुबह के समय छाए हल्के कोहरे ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी। दिन में धूप खिलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल सकी और लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार जिले में फिलहाल सर्दी का यह दौर जारी रहने की संभावना है।

 

गुरुवार सुबह जालोर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण कुछ समय के लिए सड़कों पर विजिबिलिटी प्रभावित हुई, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी। हालांकि सूरज निकलने के बाद कोहरा छंट गया, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हो सकी। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर दिशा से करीब 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं। इन हवाओं के कारण धूप होने के बावजूद शरीर में ठंडक बनी रही। खासतौर पर खुले इलाकों, बस स्टैंड और बाजारों में लोगों को सर्द हवाओं का ज्यादा असर महसूस हुआ। सुबह और शाम के समय सर्दी अधिक चुभती हुई नजर आई।

 

सर्दी के बढ़ते असर के चलते सुबह के समय बाजारों, प्रमुख चौराहों और बस स्टैंड पर चाय की थड़ियों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग गर्म चाय और अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव करते नजर आए। कई स्थानों पर दुकानदारों ने भी अलाव जलाकर ग्राहकों और राहगीरों को राहत देने की कोशिश की।

 

ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। चिकित्सकों ने लोगों को सुबह और देर शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने और गर्म तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है। सर्दी के कारण सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है।

 

मौसम विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जालोर जिले में आगामी सात दिनों तक सर्दी का असर तेज बना रह सकता है। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने के साथ ही जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। ऐसे में आमजन को सतर्क रहने और मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की जरूरत है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News