अपने बच्चों की याद में होमगार्ड कर्मी ने किया कुछ ऐसा कि बदल गई स्कूल की तस्वीर

Wednesday, Aug 13, 2025-03:40 PM (IST)

जैसलमेर। जैसलमेर के एक होमगार्ड कर्मी ने अपने मासूम बच्चों की स्मृति में सरकारी विद्यालय में मुख्य द्वार बनवाया हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघवाल वास में करीब एक लाख की लागत से बना ये गेट बेहद जर्जर हालत में था। काफी समय से निर्माण कार्य चलने के बाद आज इस मुख्य द्वार का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा ने कहा कि स्कूल का मुख्य द्वार ही स्कूल की शोभा होती है। में प्रेमराम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने बच्चों की स्मृति में ये गेट बनाया। वहीं प्रेमराम ने बताया कि कुछ समय पूर्व मेरे पुत्र व पुत्री की अकाल मृत्यु हो गई थी। उनकी याद में मुझे अन्य बच्चों के लिए कोई सार्वजनिक कार्य करवाना था। करीब एक माह पूर्व प्रिंसीपल ने मुझे बताया कि इस सरकारी स्कूल का मुख्य द्वार जर्जर हालत में है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है। तो मैने ये गेट बनाने की इच्छा जताई उसके बाद विभाग से अनुमति लेने के बाद इस गेट का निर्माण करवाया। चूंकि इस विद्यालय में 90 प्रतिशत गरीब व दलित बच्चे पढ़ते हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रूपराम धनदे,राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजना मेघवाल सहित कई शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News