हमले के आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने से विद्युत कर्मियों में रोष

Friday, May 23, 2025-12:57 PM (IST)

जैसलमेर में पिछले दिनों जीएसएस पर कार्य कर रहे विद्युतकर्मी के साथ हुए जानलेवा हमले व आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से विद्युत कर्मियों में रोष व्याप्त है। आज जिले के कोने कोने से विद्युत कर्मी मुख्यालय पहुंचे। डिस्कॉम के कार्मिकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता भैराराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। डिस्कॉम यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने बताया कि 21 मई की रात को डिस्कॉम का कार्मिक भीमसिंह बरमसर फांटा स्थित जीएसएस पर काम कर रहा था। उस पर अनजान लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस भीषण गर्मी में हमारे कार्मिक दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में ड्यूटी दे रहे है इस घटना के बाद उन सभी मे भय का माहौल है। इसके अलावा जिले में ठेके पर लगे कार्मिक व FRT के लोग सही काम नहीं कर रहे है। ठेकेदार फर्जी बिल बनाकर भुगतान उठा रहे हैं जबकि धरातल पर उनका काम भी डिस्कॉम के कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। इसलिए आज हम लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं तथा अपनी मांगो को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मामले को लेकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता भैराराम चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है और हम लोग पुलिस के लगातार संपर्क में है। इसके अलावा ठेका कर्मियों व FRT के द्वारा सही कार्य करने की शिकायत मिली है जिसकी जांच करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News