कांग्रेसी दिग्गजों ने दी कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि

Wednesday, Aug 27, 2025-02:51 PM (IST)

कांग्रेसी दिग्गजों ने दी कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि
जैसलमेर। पिछले दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेता व 4 बार के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन के बाद कई बड़ी हस्तियां उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में शोक व्यक्त करने आ रहे है। मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेता मोहनगढ के दौरे पर रहे। मंगलवार अपराह्न सवा चार बजे के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सांसद सुखजिन्द्रसिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद् उम्मेदाराम बेनीवाल मोहनगढ पहुंचे। मोहनगढ पहुंचकर बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के घर पहुंचे, जहां पूर्व सांसद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। रंधावा ने कर्नल सोनाराम चौधरी के बड़े भाई चेतनराम व उनके पुत्र डॉ. रमन चौधरी से विस्तार से चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी जन हितैषी थे। गरीबों व किसानों के मसीहा माने जाते थे। सही कार्य के लिए सरकार के सामने भी अड़ जाते थे। कर्नल चौधरी को कई पीढियों तक याद किया जाता रहेगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी। कांग्रेस शीर्ष नेताओं के अलावा पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, नारायण मिर्धा, पूर्व विधायक चौहटन पदमा राम, करण सिंह उचियारड़ा, बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, प्रधान शम्मा बानो, उदाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान रूपाराम दासानियां, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, पूर्व विधायक रूपाराम धणदेव, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, कांग्रेस उम्मेदसिंह तंवर आदि साथ रहे। कर्नल सोनाराम चौधरी के परिजनों से मिलने के बाद शीर्ष कांग्रेसी नेता रामदेवरा के लिए रवाना हुए। रामदेवरा पहुंचने पर सभी नेताओं ने बाबा की समाधि के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन चैन की कामना की


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News