"मधुमेह एवं मोटापा दिवस" के अवसर पर वाल्काथॉन का आयोजन

Monday, Nov 25, 2024-04:52 PM (IST)

 

यपुर, 25 नवंबर 2024 । डॉ. मेधावी न्यूट्रिफिट एवं गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में "मधुमेह एवं मोटापा दिवस" के अवसर पर वाल्काथॉन का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स, रोली अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर इस वाल्काथॉन का शुभारंभ किया। 

PunjabKesari

गौतम हॉस्पिटल की सीईओ राज्यश्री गौतम ने सबका स्वागत किया । मुख्य अतिथि रोली अग्रवाल ने बताया कि खानपान का असंतुलन एवं हमारी जीवन शैली मोटापा एवं मधुमेह रोग का मुख्य कारण है।  उन्होंने डॉ. मेधावी के जन जागरण हेतु किये गए इस कदम को सराहनीय बताया ।  

PunjabKesari

डॉ मेधावी न्यूट्रिफिट के संस्थापक एवं निदेशक डॉ मेधावी दीक्षित ने बताया कि दुनिया में भारत मधुमेय में नंबर एक, बच्चों में मोटापे में दूसरे नंबर पर है। भारत कुपोषण के तिहरे बोझ से ग्रसित है।  यह एक चिंता जनक स्थिति है।  इस अवसर पर प्रतिभागियों का निशुल्क ब्लड शुगर, बॉडी कंपोजिशन एंड हैंड क्लिप की जांच की गई । 4 किलोमीटर की इस वाक में शहर की गणमान्य लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से विद्या जैन, साधना गर्ग, डॉ अनीता गौतम, डॉ निशांत दीक्षित, डॉ सचिन शर्मा, सरिता सिंह, दीपा माथुर,  रानू श्रीवास्तव, शिल्पी शाह, शिल्पा सारा, रितु शर्मा, योजना सिंह, अर्चना डालमिया, गुंजन पाटोदिया, डॉ महिमा शर्मा एवं मैराथन रनर मेनू लुनिया, एडवोकेट प्रियदर्शनी सिंह,  रितु मेहरा एवं जेवियर कॉलेज नेवटा के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। डॉ महिमा गौतम ने  उपस्थित आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News