पुष्कर फूल मंडी में गूंजे देशभक्ति के स्वर, फूलों की महक के साथ उमड़ा राष्ट्रप्रेम

Friday, Aug 15, 2025-05:57 PM (IST)

पुष्कर फूल मंडी में गूंजे देशभक्ति के स्वर, फूलों की महक के साथ उमड़ा राष्ट्रप्रेम

पुष्कर, 15 अगस्त। आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, तीर्थनगरी पुष्कर की फूल मंडी देशभक्ति के रंग में रंग गई। फूलों की ताजी महक और जीवंत रंगों के बीच, पुष्कर फूल मंडी यूनियन ने एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" जैसे ओजस्वी नारों के साथ हुई, जिनसे पूरा मंडी परिसर गूंज उठा। इन नारों ने न केवल देशभक्ति का जोश भरा, बल्कि मंडी में मौजूद हर व्यक्ति को भारत की प्रगति और मानव कल्याण के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर, यूनियन के प्रमुख सदस्यों ने पूरे विधि-विधान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण समारोह कन्हैया सतरावला, महेंद्र भाई और काना भाई द्वारा सम्पन्न किया गया। तिरंगे को सलामी देते हुए, उपस्थित सभी लोगों के चेहरों पर गर्व और उत्साह की भावना साफ झलक रही थी।

यह समारोह केवल एक रस्म नहीं, बल्कि मंडी के सदस्यों, किसानों और व्यापारियों के लिए अपनी एकजुटता और देश के प्रति समर्पण को व्यक्त करने का एक मंच बन गया। सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उन महान बलिदानियों को याद किया, जिनकी वजह से हम आज़ादी की साँस ले रहे हैं।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंडी के तमाम सदस्य, किसान और स्टाफ मौजूद थे। इनमें सीताराम सतरावला, नंदू भाई, पिंटू महावर, शेरू भाई, गजेंद्र तवर, महेंद्र अजमेर, रोहित अजमेरा, दिनेश अजमेरा, काजू रावत, इलू बना, लाडू जीतू, काका, संजय अजमेरा, ओम दादा, कालू जी टेंपू, प्रेम भाई, गोपाल, किशन भाई, नेमी किशन गहलोत, राजू भाई, शिवा, कालू, जीतू और राकेश मंडी का पूरा स्टाफ शामिल था।

फूल मंडी में आयोजित यह समारोह इस बात का प्रतीक था कि राष्ट्रप्रेम की भावना किसी स्थान या वर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय के दिल में धड़कती है। यह कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ, जो आने वाले वर्षों के लिए मंडी के सदस्यों में नई ऊर्जा और उत्साह भर गया।


Content Editor

Shruti Jha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News