बीएसएफ जवानों संग झूमे वरुण धवन, ‘घर कब आओगे’ गाने ने जीता दिल
Sunday, Jan 04, 2026-05:28 PM (IST)
जयपुर। 1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर-2 लगातार चर्चा में बनी हुई है। 2 जनवरी को रिलीज हुए फिल्म के आइकॉनिक गाने ‘घर कब आओगे’ ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज ने गाने को भावनात्मक ऊंचाई दी है।
इसी गाने के खुमार में फिल्म के लीड अभिनेता वरुण धवन ने सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के साथ एक खास वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बीएसएफ जवान हार्मोनियम बजाता नजर आ रहा है, वहीं वरुण धवन गाने के सुरों में सुर मिलाते दिखाई देते हैं। कुछ जवान गाने पर झूमते हुए भी नजर आते हैं।
वीडियो में सोनू निगम की आवाज और जवानों की मुस्कान देशभक्ति के जज्बे को और मजबूत करती है। इस दौरान माहौल पूरी तरह भावनात्मक और उत्साह से भरा नजर आया। वरुण धवन ने कहा कि बॉर्डर-2 जैसी फिल्में देश के युवाओं को प्रेरित करती हैं।
उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन जब देश की सीमाओं पर खतरा आता है, तो भारतीय सैनिक हर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए यह संदेश दिया कि भारत की हिम्मत और जज्बा आज भी कायम है।
फिल्म बॉर्डर-2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि उस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिससे फिल्म की ओपनिंग शानदार रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
