सिंगर सैम ने “लाफिंग मोंक” स्वामी अद्वैतानंद गिरि से लिया आशीर्वाद, आध्यात्मिक–सामाजिक सहयोग पर बनी सहमति
Wednesday, Jan 21, 2026-06:36 PM (IST)
जयपुर | वॉइस ऑफ राजस्थान एवं वॉइस ऑफ महाराष्ट्र, भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मानित बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर, एक्टर एवं प्रोड्यूसर सोमेश्वर नारायण शर्मा (सोमेश्वर महादेवन) उर्फ़ ‘सिंगर सैम’ ने आज योग एवं आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद गिरि जी से भेंट कर उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर सोमेश्वर महादेवन ने स्वामी अद्वैतानंद गिरि के एक्टिव मेडिटेशन, युवा सशक्तिकरण, पर्यावरण शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, “वन स्टुडेंट–वन ट्री”, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी–2020 में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ के समावेश, तथा आध्यात्मिक-सामाजिक अभियानों की सराहना की।
परम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद गिरि — जिन्हें विश्वभर में “लाफिंग मोंक” के रूप में भी जाना जाता है — द्वारा स्थापित इंटरनेशनल मेडिटेशन फाउंडेशन वर्तमान में 47 देशों में सक्रिय है, जहाँ अब तक 11,700+ लोगों को योग एवं ध्यान में प्रशिक्षित किया जा चुका है और 3.5 लाख से अधिक अनुयायी मानसिक शांति, स्वास्थ्य, संस्कार एवं सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में लाभान्वित हो रहे हैं।
उनकी शिक्षाएँ विशेष रूप से बच्चों, विद्यार्थियों, युवाओं, प्रोफेशनल्स एवं अभिभावकों के लिए लाभकारी हैं, और सांता मोनिका (कैलिफ़ोर्निया, USA) समेत कई देशों में व्यापक प्रभाव उत्पन्न कर रही हैं।
आगामी समय में दोनों पक्षों ने निम्न क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा व्यक्त की:
-कला, संस्कृति एवं भारतीय विरासत
-बच्चों एवं युवाओं का सांस्कृतिक व मानसिक सशक्तिकरण
-मानसिक स्वास्थ्य एवं संस्कार आधारित शिक्षा
-पर्यावरण जागरूकता एवं सामाजिक सुधार
-भारतीय अध्यात्म एवं ध्यान का वैश्विक प्रसार
सोमेश्वर महादेवन ने कहा कि आज समाज को हँसी, स्वास्थ्य, खुशहाली, ऊर्जा और भारतीय मूल्य अत्यंत आवश्यक हैं और ऐसी पहलों में योगदान देना सम्मान की बात है।
