आयुष्मान आरोग्यम मंदिरों के ज़रिए 128 करोड़ लोगों तक पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं: सांसद मदन राठौड़

Friday, Aug 08, 2025-07:43 PM (IST)

जयपुर । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि देशभर में 1 लाख 78 हजार से अधिक आयुष्मान आरोग्यम मंदिर संचालित हैं। इनके माध्यम से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, प्रसव पूर्व और प्रसव बाद देखभाल, उपचारात्मक सेवाएं, स्वास्थ्य जागरूकता और पुनर्वास जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  प्रतापराव जाधव ने सदन में यह जानकारी दी। 

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर स्क्रीनिंग द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की शीघ्र पहचान कर मरीजों को समय रहते प्राथमिक और उच्चतर केंद्रों में रेफर किया जा रहा है। अब तक 33.53 करोड़ रक्तचाप, 32.18 करोड़ मधुमेह, 30.04 करोड़ मुख कैंसर, 14.08 करोड़ स्तन कैंसर और 7.53 करोड़ गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग हो चुकी है। आयुष्मान आरोग्यम मंदिरों में उपलब्ध टेली-परामर्श सेवाओं के जरिए देशभर के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से 38.13 करोड़ से अधिक मुफ्त ऑनलाइन परामर्श उपलब्ध कराए गए हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हुई है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक की पहुंच कठिन है।

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि अब तक 5.79 करोड़ स्वास्थ्य संगोष्ठियां आयोजित की गई हैं, जिनमें नागरिकों को निवारक स्वास्थ्य, जीवनशैली सुधार और रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में आयुष्मान आरोग्यम मंदिरों ने स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता सुधार, रोग पहचान में तेजी और रोग निगरानी प्रणाली के सुदृढ़ीकरण में अहम योगदान दिया है। 2019-20 में 13.49 करोड़ लोगों तक पहुंचने वाली यह सेवा 2024-25 में बढ़कर 128.08 करोड़ तक पहुंच गई है  जो मोदी सरकार के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प का सशक्त प्रमाण है। राठौड़ ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने वाली ऐतिहासिक योजना है, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर भारत को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में दुनिया के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा करेंगे।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News