आरएसपीसीबी ने अपशिष्ट प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की

Wednesday, Oct 08, 2025-09:12 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा बुधवार को झालाना स्थित मंडल मुख्यालय में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन सीएसआईआर-सीएलआरआई की मुख्य वैज्ञानिक बाला कामेश्वरी द्वारा किया गया। कार्यशाला में सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्रों (CETPs) के निरीक्षण और निगरानी में कर्मचारियों की तकनीकी क्षमता के संवर्धन से संबंधित विषयों पर आख्यान हुए। 

दो दिवसीय कार्यशाला में सीएसआईआर-सीएलआरआई की मुख्य वैज्ञानिक ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, पशु शव निपटान, रीसाइक्लिंग, संसाधन पुनर्प्राप्ति, वेस्ट टू एनर्जी, वेस्ट टू रिसोर्स, पुनर्चक्रण और अन्य संबंधित क्षेत्रों में विकसित प्रौद्योगिकियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस कार्यशाला का उद्देश्य सर्कुलरिटी और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था।

कार्यशाला में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मुख्य पर्यावरण अभियंता विष्णु दत्त पुरोहित एवं मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी विक्रम सिंह परिहार सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही मंडल के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि व संबंधित हितधारकों के प्रतिनिधि वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यशाला में जुड़े।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News