उदयपुर की रॉयल शादी की दुनियाभर में चर्चा! ट्रंप के बेटे ने ऐसे लूटी महफिल
Sunday, Nov 23, 2025-04:07 PM (IST)
जयपुर। इन दिनों उदयपुर में हो रही रॉयल शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पूरे राजसी ठाठ बाट और बेहद ही लग्जरी अंदाज में हो रही यह शादी अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी की ही है जिसके तहत होटल को शानदार तरीके से सजाया गया। इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप भी पहुंचे है, जिन्होंने इस शादी में अपने अदांज से महफिल लूट ली।
उदयपुर शहर इन दिनों इस शाही शादी समारोह की चमक से सराबोर है और उसी माहौल में शनिवार को सिटी पैलेस में एक खास मुलाकात हुई। विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनके मित्र अमेरिकी कारोबारी राज मंटेना ने मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात औपचारिक से अधिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संवाद का अवसर बन गई।
सिटी पैलेस पहुंचते ही मेहमानों का स्वागत मेवाड़ी पारंपरिक रीति से किया गया। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने दोनों अतिथियों का तिलक, पुष्पहार और पारंपरिक आतिथ्य से अभिनंदन कर राजसी मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा का परिचय कराया। शाही स्वागत से प्रभावित डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि मेवाड़ की मेजबानी किसी सांस्कृतिक धरोहर की तरह महसूस होती है।
इस दौरान मेवाड़ के इतिहास, शौर्य परंपरा और राजवंशों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। ट्रंप जूनियर ने विशेष रूप से महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके साहस, दूरदृष्टि और धर्मपालन की गाथाएं दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी समृद्ध वीर परंपरा आज के समय में वैश्विक स्तर पर अध्ययन और सम्मान की पात्र है।
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने दोनों मेहमानों को मेवाड़ की विरासत से जुड़े स्मृति चिह्न भेंट किए। ट्रंप जूनियर ने इस उपहार को अपने लिए यादगार बताया और कहा कि यह मुलाकात केवल औपचारिक नहीं, बल्कि संस्कृति और विचारों का आदान-प्रदान रही।
इसी के साथ ही उदयपुर शहर इस विवाह समारोह की तैयारियों में डूबा हुआ है। सजावट, संगीत और आतिथ्य ने लेकसिटी को एक उत्सवी रूप दे दिया गया है। इसी उल्लासपूर्ण माहौल के बीच हुई यह भेंट न सिर्फ विवाह समारोह का आकर्षण बढ़ाती दिखी। बल्कि मेवाड़ की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करती नजर आई।
इस शादी समारोह के दौरान संगीत कार्यक्रम मे रणवीर सिंह के जूनियर ट्रम्प ने भी डांस किया तो हर कोई देखता रह गया। इनके माधुरी दीक्षित ने घूमर पर डांस किया तो नोरा फतेही ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरकी। इस समारोह में शनिवार को हुई मेहंदी सेरेमनी में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर देसी राजस्थानी लुक में नजर आए। उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ कई फोटो भी क्लिक करवाए। इस कार्यक्रम के दौरान कई देशों से पहुंचे गेस्ट ने भी बॉलीवुड सॉन्ग पर एक्टर्स के साथ डांस किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने लाल परी सहित कई मूवी सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वेडिंग कपल के साथ बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने भी डांस किया। दूल्हा-दुल्हन ने बॉलीवुड के कई सॉन्ग पर एक साथ भी डांस किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी इस शादी में शामिल हो रही हैं। बॉलीवुड नाइट में उन्होंने कई नए-पुराने फिल्मी गानों पर डांस किया। कृति सेनन की डांस परफॉर्मेंस ने भी रॉयल वेडिंग के गेस्ट को डांस करने पर मजबूर कर दिया। वहीं, इस रॉयल वेडिंग में नोरा फतेही और दीया मिर्जा ने भी डांस किया।
आपको बता दें कि इस शादी कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी अंदाज में बारात भी निकली।जिसमें गेस्ट राजस्थानी साफे व ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। इस दौरान पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह ने बारात में अपने गानों पर परफॉर्म दी। पिछोला झील में मेहमानों को घुमाया गया। अमेरिकी बिजेनसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी का मुख्य फंक्शन जग मंदिर आइलैंड पैलेस में हो रहा है।
