रविंद्र सिंह भाटी फिर एक्शन में आए! मदन दिलावर को लिख दी ऐसी चिट्ठी

Friday, Nov 07, 2025-04:51 PM (IST)

जयपुर। बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से विधायक और युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी ओरण बचाने का अभियान चलाने के बाद एकबार फिर एक्शन में आ चुके हैं जिसके तहत उन्होंने शिक्षामंत्री मदन दिलावर को चिट्ठी लिखी है।

 

दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में शिक्षकों की भारी कमी और असमान स्टाफिंग व्यवस्था को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखा। उन्होंने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में समान स्टाफिंग पैटर्न सिस्टम लागू करने की मांग की है, जिससे शिक्षा संसाधनों का न्यायसंगत और संतुलित वितरण सुनिश्चित हो सके।

 

आपको बता दें कि विधायक भाटी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों में शिक्षकों के पदों की स्थिति बेहद असमान है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और सिरोही पर पड़ रहा है।

 

उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विभाग में औसतन 13.76 फीसदी पद रिक्त हैं। जबकि सीमावर्ती जिलों में यह स्थिति कहीं अधिक गंभीर हैं। बाड़मेर में 20.01 फीसदी, जैसलमेर में 21.13 फीसदी, बीकानेर में 16.87 फीसदी और सिरोही में 22.52 फीसदी पद खाली हैं।

 

माध्यमिक शिक्षा विभाग में तो स्थिति और भी चिंताजनक है। राज्य स्तर पर 26.93 फीसदी पद रिक्त हैं। जबकि सीमावर्ती जिलों में यह अनुपात बाड़मेर में 40.32 फीसदी, जैसलमेर में 40.56 फीसदी, बीकानेर में 29.59 फीसदी और सिरोही में 34.07 फीसदी तक पहुंच गया है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News