राजीविका एवं सुवर्ण पथ एड्यूटेक वेंचर्स (कमला पोद्दार ग्रुप) के बीच एमओयू
Tuesday, Dec 02, 2025-06:00 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) एवं कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र की अग्रणी सुवर्ण पथ एड्यूटेक वेंचर्स प्रा. लि. (कमला पोद्दार ग्रुप) के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अंतर्गत राजीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण मिल सकेगा और अधिक से अधिक सशक्त, कुशल और उद्यम के लिए तैयार ग्रामीण महिलाएं सामने आएंगी।
सुवर्ण पथ एड्यूटेक वेंचर्स (केपीजी) द्वारा प्रशिक्षण देने के अंतर्गत एसएचजी महिलाओं को उनके द्वारा बनाए उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए विशिष्ट उत्पाद डिजाइन, गुणवत्ता में सुधार, वर्तमान चलन के अनुरूप पैकेजिंग और नवाचार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह MoU सशक्त, कुशल और अपना उद्यम लगाने के लिए तैयार ग्रामीण महिलाओं को बढ़ावा देने के राजीविका के निरंतर प्रयासों का ही एक भाग है।
MoU कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती श्रेया गुहा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। MoU पर श्रीमती नेहा गिरि, स्टेट मिशन डायरेक्टर, राजीविका एवं श्री अभिषेक पोद्दार, डायरेक्टर, कमला पोद्दार ग्रुप ने हस्ताक्षर किए। एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर श्रीमती प्रीति सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजीविका; श्री श्रीनिवास मीणा, चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर, राजीविका; श्रीमती कमला पोद्दार, चेयरपर्सन, कमला पोद्दार ग्रुप के साथ ही स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर और राजीविका के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रीमती श्रेया गुहा ने ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए गुणवत्ता-आधारित कौशल विकास, बाजार तक सुगम पहुँच तथा बेहतर संपर्कों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रणनीतिक सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिस्पर्धी उत्पादक, डिजाइनर और सफल उद्यमी बन सकेंगी तथा विभिन्न बाजारों में आत्मविश्वास के साथ सार्थक भागीदारी करने में सक्षम होंगी।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत कमला पोद्दार ग्रुप उत्पाद डिजाइन एवं गुणवत्ता उन्नयन, पैकेजिंग में नवाचार, संचार एवं नेतृत्व कौशल, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता, ब्रांडिंग, नैतिक व्यापारिक प्रथाएं, स्थायित्व, व्यावहारिक एवं आपसी संपर्क आदि क्षेत्रों में महिलाओं को आधुनिक कौशल-विकास मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेगा। ग्रुप ने SHG महिलाओं तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइन विशेषज्ञों की विशेषज्ञता और उद्योग का एक्सपोजर उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
राजीविका और कमला पोद्दार ग्रुप के संयोजन से यह पहल क्षमता निर्माण को मजबूत करने, सुदृढ़ बाजार संपर्क स्थापित करने तथा सम्पूर्ण राजस्थान में महिला-नेतृत्व वाले ग्रामीण उद्यमों के लिए एक स्थायी और भविष्य के लिए तैयार तंत्र विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
