खैरथल में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Friday, May 16, 2025-03:10 PM (IST)

जयपुर दिनांक 16.05.2025। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अशोक कुमार, पटवारी, पटवार हल्का मातौर तहसील मुण्डावर जिला खैरथल तिजारा को 1000/- रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, के महानिदेशक पुलिस डॉ० रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी अलवर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से उनकी भाभी के बच्चों के नाम विरासत का इन्तकाल खोलने के नाम पर 2000/- रूपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का  सत्यापन करवाये जाने पर दौराने सत्यापन परिवादी से 500/- रूपये रिश्वत के मांग कर प्राप्त किये एवं 500/- रूपये परिवादी से पूर्व मे लिये जा चूक थे। शेष 1000/- रूपये की रिश्वत राशि के साथ आरोपी अशोक कुमार पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। ए.सी.बी. चौकी अलवर प्रथम के अनिल कयाल उप महानिरीक्षक पुलिस - चतुर्थ के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी अलवर प्रथम के प्रभारी  महेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक कुमार पटवारी. पटवार हल्का मातौर को परिवादी से 1000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News