पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पुण्यदायी पूजा विधि - स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज
Sunday, Jul 13, 2025-06:53 PM (IST)

पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पुण्यदायी पूजा विधि - स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज
जयपुर, 13 जुलाई । धर्म रक्षा समिति शास्त्री नगर जयपुर के तत्वावधान में खण्डेलवाल कॉलेज शास्त्री नगर जयपुर में निशुल्क सामूहिक 151 पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। अभिषेक की शुरुआत हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने जलाभिषेक कर की।
विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि पार्थिव शिव की पूजा का विशेष महत्व है। पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पुण्यदायी पूजा विधि है। पार्थिव शिवलिंग अभिषेक से सभी दोषों का नाश होता है। आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने उपस्थित सभी माता बहनों और बंधुओं को श्रावण माह में हो रहे अभिषेक की शुभकामना दी और बताया कि भगवान श्रीराम एवं माता पार्वती द्वारा भी पार्थिव शिवलिंग की पूजा करती थी।
उन्होंने आयोजन समिति के संरक्षक रणजीत सिंह सोडाला, संस्थापक प्रमोद शर्मा एवं समस्त पदाधिकारियों का श्रावण माह में इस दिव्य आयोजन के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।